Breaking News

खुशखबरी! तेल कंपनियों ने कम किए सिलेंडर के दाम

देश में कोरोना महामारी के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. कोरोना लॉकडाउन के बीच एलपीजी गैस सिलेंडर पूरे 162 रुपये सस्ता हुआ है, जी हाँ, दरअसल तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती है और हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होते है इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर आ सकता है. वहीं खबर है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की लगातार गिरती कीमतों का असर घरेलू गैस पर भी पड़ा है इसलिए शुक्रवार यानी आज एक मई से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 224 रुपये सस्ता मिलेगा, जबकि कमर्शियल 19 किलो का सिलेंडर 336 रुपये सस्ता हुआ है.

अब 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 162.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्‍ते हुए हैं। अब नई कीमतें घटकर 611.50 रुपये हो गई हैं। वहीं 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 256 रुपये घटकर 1029.50 रुपये हो गए है।

 जानें किस राज्य में कितना सस्ता हुआ एलपीजी गैस सिलेंडर, उनकी कीमत

शहर   मई में दाम      अप्रैल में दाम
दिल्ली 611.50 744
कोलकाता 584.50 744.50
मुंबई 579 714.50
चेन्नई 569.50 761.50
गुरुग्राम 588.50 750
नोएडा 585.50 739.50
बेंगलुरु 585 744
भुवनेश्वर 592.50 744.50
चंडीगढ़ 583 758.50
हैदराबाद 589.50 796.50
जयपुर 583 731
लखनऊ 581 779
पटना 621 835

 

मालूम हो कि 15 मार्च से अब तक डीजल-पेट्रोल के भाव यथावत हैं और यह पहला मौका है कि इतने लंबे समय तक डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई का बदलाव नहीं हुआ है. वहीं आप देख सकते हैं कि इन दिनों डीजल 62.87 और पेट्रोल 71.93 प्रति लीटर पर स्थिर है. इसी के साथ एलपीजी डीलर एसोसिएशन की अध्यक्ष रंजना सोलंकी ने बताया कि, ”शुक्रवार एक मई से नई दरें लागू हो जाएंगी.” एलपीजी सिलेंडर घरों में 224 रुपया सस्ता पहुंचेगा और उनका कहना है ‘जहां एक और ग्राहकों को इससे बड़ा फायदा होगा वहीं डीलरों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।