मध्यप्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नर्सिंग होम में बिन ब्याही नाबालिग ने बच्चे को जन्म देने के बाद लेबर रूम में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. इस मामले में मिली खबर के मुताबिक मृतका जिले के जवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली थी.
वहीं पुलिस ने इस मामले के बारे में बात करते हुए कहा कि नाबालिग को बीती मंगलवार रात निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां रात करीब दो बजे उसने एक बच्चे को जन्म दिया. वहीं 9 महीने का समय पूरा हो जाने के बाद प्रसव पीड़ा से पीड़ित नाबालिग को हर्ष नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया था.
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग के गर्भवती हो जाने के बाद लड़की के स्वजन युवक पर शादी का दबाव बना रहे थे. वहीं नाबालिग को शादी का झांसा देकर एक युवक लंबे समय से उसका शारीरिक शोषण कर रहा था. खबरों के मुताबिक मऊगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खंडेल ने बताया कि, ”मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है. मृतका के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं एवं बच्चे के पिता के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.”