Breaking News

कुलदीप सेंगर केस: CBI ने तत्कालीन DM और 2 SP को माना दोषी, एक्शन की सिफारिश

 उन्नाव रेप केस में जिले की 2 पूर्व कप्तान और डीएम भी दोषी पाई गईं हैं। बड़ी बात तीनों महिला अफ़सर हैं जिनको CBI ने दोषी माना है। इन पर कार्रवाई की सिफारिश की है। मामले की जांच कर रही सीबीआई ने तत्कालीन डीएम समेत दो आईपीएस व एक पीपीएस को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है।


बता दें कि, सीबीआई ने जिनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है। उनमे तत्कालीन डीएम अदिति सिंह, दो पूर्व एसपी नेहा पांडेय और पुष्पांजलि सिंह शामिल हैं। इसके अलावा तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक अष्टभुजा सिंह के खिलाफ भी कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
सीबीआई ने चारों अधिकारियों को मामले में लापरवाही बरतने का दोषी मानते हुए विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की है।

दरअसल, उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में एक युवती का गैंगरेप हुआ था। जिसमे भाजपा के तत्कालीन विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाई पर आरोप लगा था। जिसके बाद कुलदीप सिंह सेंगर को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। क्योंकि इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है लिहाज़ा सीबीआई ने इन अधिकारियों को भी दोषी माना है।