मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक एप्पल के सीईओ टिक कुक (Apple CEO Tim Cook) की सैलरी कितनी है, इसका खुलासा कंपनी ने हाल ही में किया है. एप्पल हर साल सीईओ को दी गई सैलरी (salary) का आंकड़ा जारी करती है. साल 2023 में भी कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मोटी सैलरी दी गई है, लेकिन यह फिर भी 2022 के मुकाबले बेहद कम है. जानते हैं कि साल 2023 में टिम कुक की कितनी कमाई हुई है.
2023 में टिम कुक की हुई कितनी कमाई?
एप्पल द्वारा अमेरिकन एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक टिम कुक को 2023 में कुल 3 मिलियन डॉलर यानी 25 करोड़ रुपये सैलरी के रूप में दिए गए हैं, जो कि साल 2022 और 2021 के समान ही है. इसके साथ ही टिम कुल को पिछले साल स्टॉक अवार्ड के रूप में 46,970,283 डॉलर यानी कुल 389.25 करोड़ रुपये के शेयर दिए गए थे.
इसके अलावा उन्हें नॉन-इक्विटी इंसेंटिव का 10,713,450 डॉलर यानी 88.78 करोड़ रुपये और अन्य कंपनसेशन के रूप में 2,526,112 डॉलर यानी 20.93 करोड़ रुपये मिले हैं. ऐसे में एप्पल के सीईओ की वर्ष 2023 में कुल कमाई 63,209,845 डॉलर यानी 523.83 करोड़ रुपये के आसपास है. वहीं साल 2022 में यह 99,420,097 डॉलर यानी 823.91 करोड़ रुपये के आसपास थी. ऐसे में टिम कुक की सैलरी में पिछले एक साल में 36 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
कंपनी ने कही यह बात
एप्पल ने अपनी फाइलिंग में जानकारी दी है कि टिम कुक को साल 2023 में कुल 63,209,845 डॉलर सैलरी और कंपनसेशन के रूप में दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने अपने अन्य सीनियर अधिकारियों की सैलरी का खुलासा भी किया है. एप्पल की CFO Luca Maestri को साल 2023 में 26,935,883 डॉलर की कमाई हुई है. इसके अलावा एप्पल की जनरल काउंसल एवं सेक्रेटरी केट एडम को 26,941,705 डॉलर की कमाई 2023 में हुई है.