Breaking News

उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश शुरू, आज भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश शुरू हो चुकी है और साथ ही कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बीते रोज प्रदेशभर में झमाझम बारिश हुई। जिससे नदी नाले उफान पर आ गए। साथ ही मलबा और बोल्डर गिरने से सड़कें भी बाधित हो गई हैं।

मौसम विभाग की मानें तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है।

उत्तराखंड मौसम विभाग  के मुताबिक, आज भी राज्य के अनेक स्थानों में तेज बारिश होगी। आज टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका है। जबकि, देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश हो सकती है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

ऐसे में विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बता दें कि प्रदेश में बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं और जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। जिसकी वजह से आवाजाही करना जोखिम भरा हो गया है। कई जगहों पर मार्ग बंद हो गया। आपदा प्रबंधन विभाग ने चेतावनी को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है।