Breaking News

अयोध्या: दुष्कर्म पीड़िता को गोद में लेकर अदालत पहुंचे पिता, दिया यह बयान

अयोध्या। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रेप कांड की पीड़िता मासूम बच्ची का मजिस्ट्रेट बयान गुरुवार को अयोध्या में 22 वें दिन हुआ। रेप की यह शर्मनाक घटना 16 मार्च की रात अयोध्या स्थित खाकी अखाड़े के पास हुई थी। पीड़ित मासूम बच्ची का पिता उसे गोद में लेकर बयान दिलाने अदालत पहुंचा था। इस दौरान अदालत ने किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी थी। मीडिया कर्मियों और लोगों को अदालत परिसर से दूर रखा गया

अयोध्या कोतवाल देवेंद्र पांडेय ने बताया कि पीड़िता को गुरुवार को 164 के बयान के लिए जेएम तृतीय ज्योत्सना राय की अदालत में पेश किया गया। कोतवाल के मुताबिक बालिका का बयान बंद कमरे में न्यायिक अधिकारी ने लिया। इस दौरान किसी को भी भीतर जाने की अनुमति नहीं थी। अदालत परिसर में भी किसी को प्रवेश नहीं दिया गया, पुलिस बल तैनात रहा।

कोतवाल के मुताबिक मजिस्ट्रेट ने करीब एक घंटे तक रेप पीड़िता मासूम का कलमबंद बयान दर्ज किया। बयान से पूर्व पीड़िता के माता-पिता दोनों अदालत परिसर में मौजूद रहे। रेप पीड़िता मासूम को पिता अपनी गोद में लेकर अदालत पहुंचा। पुलिस के मुताबिक बच्ची की हालत अब स्थिर है यहां भी जिला अस्पताल और श्रीराम चिकित्सालय की महिला चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। पीड़िता को उसके आवास पर रखा गया है और महिला पुलिस कर्मी की तैनाती की गई है। किसी को भी पीड़िता से बातचीत की इजाजत नहीं दी गई है।