दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के कुलगाम जिले (Kulgam District) के हसनपोरा क्षेत्र (Hasanpora) में सुरक्षा बलों (Security Forces) और आंतकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अल बद्र (Terrorist Organization Al Badr) के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए हैं। कुलगाम के हसनपोरा गांव में आतंकवादियों के खिलाफ एक संयुक्त तलाशी अभियान ( Joint Search Operation) शुरू किया गया था, तब आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों (Security Forces) की मुठभेड़ हो गई ।
इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अल बद्र के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गए। मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान अरिगम पुलवामा के रहने वाले इमाद वानी और दूसरे की पहचान हसनपोरा कुलगाम के रहने वाले राशिद ठोकेर के रूप में हुई है।
अधिकारी ने कहा कि वे सुरक्षा बलों और आम नागरिकों पर हमला करने और कई अन्य आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। इसके अलावा, वानी 19 नवंबर, 2021 को पुलवामा में पुलिसकर्मी मुश्ताक वागे पर हमले की वारदात में शामिल था, जिसमें वह (श्री बागे) गंभीर रूप से घायल हो गये थे। ठोकेर आतंकवादी संगठन में शामिल होने से पहले उनके सहयोगी के रूप में काम करता था। वह चित्रग्राम में एक नागरिक पर हमला करने की वारदात में भी शामिल था, जिसमें नागरिक गंभीर रूप से घायल हुआ था।
पुलिस को मुठभेड़ स्थल से हथियार और भारी गोला-बारूद बरामद हुआ है । बतादें कि कश्मीर में पिछले कुछ सप्ताह में मुठभेड़ की घटनायें काफी बढ़ी हैं। इस साल पिछले दस दिनों के दौरान लश्कर-ए-तैयबा तथा जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष कमांडरों के साथ 13 आतंकवादी मारे गए हैं।