Breaking News

हथेली की इस रेखा से खुलते हैं किस्मत के दरवाजे, जानें क्या है आपकी हथेली के हाल

ऐसा कहा जाता है कि किस्मत से ज्यादा और समय से पहले किसी को भी कुछ नहीं मिलता है। केवल इतना ही नहीं लोगों के हाथ की रेखाएं भी निश्चित करती है कि व्यक्ति कितना भाग्यशाली और लकी होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारी हथेली पर कुछ ऐसी रेखाएं भी होती हैं, जो कि हमें अमीर बना सकती हैं।

भाग्‍य रेखा (Luck Line) ही नहीं बल्कि सूर्य रेखा (Sun Line) की स्थिति जातकों की किस्‍मत, धन-दौलत और प्रसिद्धि के बारे में अवगत कराती है। तो वही अगर सूर्य रेखा की परिस्थिति अच्‍छी हो तो इंसान को मुनाफा मिलता है या फिर अचानक से उसे पैसा मिल जाता है।

ज्ञात हों कि हाथ की रेखाएं बताती हैं कि पैसे मिलने है या फिर जाने हैं। अपनी मेहनत से तो हर व्‍यक्ति पैसा (Money) कमाता ही है लेकिन भाग्‍य (Luck) की मेहरबानी मैटर करती है। कभी कभी कड़ी मेहनत के बावजूद भी व्यक्ति को मेहनत मुताबिक पैसा नहीं मिलता है। हथेली की रेखाएं कुछ ऐसे योग भी बना देती हैं जो कि ये बताती हैं कि व्‍यक्ति को एकदम से कहीं से ढेर सारा पैसा मिलेगा। ये पैसा साफतौर पर उसे अपनी किस्‍मत के कारण मिलता है, उदाहरण के तौर पर किसी रिश्‍तेदार की संपत्ति ऐसे ही मिल जाना, लॉटरी (Lottery) लग जाना या फिर कहीं से कोई बड़ा खजाना हाथ लग जाना। तो आज के इस आर्टिकल में आइए जानते हैं कि हाथ की कौन सी रेखाएं बेसुमार पैसे मिलने के संकेत मिलते हैं…

इस तरह बनते हैं लॉटरी लगने का संयोग…

व्‍यक्ति की हथेली की सूर्य रेखा (Surya Rekha) से ये ज्ञात होता है कि किस तरह व्यक्ति के लॉटरी लगने के संयोग बनते हैं। यह रेखा चंद्र पर्वत से आरंभ होकर अनामिका उंगली के मूल तक पहुंचती है।

1) सूर्य रेखा कलाई तक रहती है तो जातक को कम उम्र में ही पॉपुलैरिटी मिल जाती है। तो वहीं यह रेखा हृदय रेखा और अनामिका उंगली के बीच फैली हुई हो तो व्यक्ति 40 साल की उम्र के पश्चात ही सफलता और प्रसिद्धि मिल जाती है।

2) जितनी अधिक सूर्य रेखा अच्‍छी होने के अलावा अगर जीवन रेखा और मस्तिष्‍क रेखा मिलकर एक त्रिकोण बनाती है तो इसमें व्‍यक्ति की बड़ी लॉटरी लगने की संभावना बहुत होती है।

3) अगर किसी इंसान के हाथ में आधी सूर्य रेखा अगर है तो इंसान अपने जीवन में सफलता प्राप्त करता हैं।

4) सूर्य रेखा के अतिरिक्त भाग्य रेखा व्‍यक्ति के भाग्‍य के बारे में सबकुछ बताती है, पर कुछ लोगों के हाथ में भाग्य रेखाएं नहीं होती है, जिसके कारण उनको काफी दिक्कतें होती हैं।

5) जिन लोगों के हाथ में ये दोनों रेखाएं ही ना हों तो उनको भी सफलता अवश्य मिलती है पर उसके लिए उन्‍हें संघर्ष भी करना पड़ता है।