Breaking News

सोना-चांदी की कीमतों में मामूली इजाफा, जानें आज का नया रेट

भारत (India) में सोना-चांदी की खरीददारी का एक विशेष महत्व है. त्यौहारों और शादियों के मौसम में सोना (Gold) और चांदी (Silver) की खरीददारी और बढ़ जाती है. इस बीच सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में आज (मंगलवार) यानी 14 सितंबर को सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सोना-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त दर्ज की गई है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक पहले कारोबारी दिन के मुकाबले आज यानी मंगलवार की सुबह 999 शुद्धता वाले सोना के दाम में 12 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी के रेट में आज 7 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसका लेटेस्ट रेट 62883 रुपये प्रति किलो है.

शुद्धता  सोमवार शाम का भाव मंगलवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47059 47071
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 46871 46883
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43106 43117
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35294 35303
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27530 27537
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 62876 62883

जानिए, क्या है आज का भाव?

सोमवार की शाम 999 शुद्धता वाले सोने का भाव 47059 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 62876 रुपये प्रति किलोग्राम पर जाकर बंद हुआ था. जबकि आज यानी मंगलवार को सोने का भाव बढ़कर 47071 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, तो 999 शुद्धता वाली चांदी का रेट 62883 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान?
24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, लेकिन 24 कैरेट गोल्ड की ज्वेलरी नहीं बनती है.आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है.

 

ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं. इसमें से एक कैरेट को लेकर लेकर होता है. अगर 22 कैरेट की ज्वेलरी होगी तो उसमें 916, 21 कैरेट की ज्वेलरी पर 875 और 18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है. वहीं अगर ज्वेलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा.

आप खुद ज्वेलरी में इस निशान को देख सकते हैं. इससे शुद्धता में शक नहीं रहता.असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान होता है. जो सोने की कैरेट की शुद्धता के निशान के बगल में होता है.

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे.