भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुशील मोदी ने दो हजार रुपए के नोट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सरकार से दो हजार रुपए के नोट को बंद करने की बात कही हैं. सुशील मोदी ने सदन में बोलते हुए कहा कि सरकार को दो हजार रुपए के नोटों को धीरे धीरे चलन से बाहर करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जब एक हजार रुपए के नोट को चलन से बाहर किया गया तब दो हजार रुपए का नोट लाने के पीछे का कोई मतलब नहीं था. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने देश में 2000 रुपए के नोटों की कमी का मुद्दा उठाया और उन्होंने आरोप लगाया कि काले धन के रूप में नोटों की जमाखोरी हो रही है.