कश्मीर के बडगाम जिले के नरबल के रहने वाले 23 साल के युवक आदिल तेली ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की 3600 किलोमीटर की दूरी साइकिल से 8 दिनों में तय कर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. मध्य कश्मीर के रहने वाले युवक आदिल तेली ने यह दूरी आठ दिन, एक घंटे और 37 मिनट में पूरी की है. आदिल ने इस वर्ष 22 मार्च को सुबह करीब साढ़े सात बजे श्रीनगर के लाल चौक के प्रतिष्ठित घंटाघर से अपनी यात्रा शुरू की और 30 मार्च को सुबह करीब नौ बजे कन्याकुमारी पहुंच गए थे.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आदिल ने कहा, मैं एक साल के लिए साइकिल से कश्मीर से कन्याकुमारी जाने की योजना बना रहा था. जिसके बाद मेरे एक दोस्त ने मुझे एक प्रायोजक से मिलवाया जिसने मुझे तैयार करने के लिए कहा और विश्व रिकॉर्ड बनाने में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. आदिल ने बताया कि मेरे कोच राजेश कौशिक ने मुझे इसके लिए प्रशिक्षित किया और महीनों के प्रशिक्षण के बाद, मैंने पिछले साल नवंबर में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया था और फरवरी के अंत में मेरा आवेदन स्वीकार कर लिया गया था.
आदिल ने कहा कि मैं विशेष रूप से मेरे लिए नई बनिहाल-काजीगुंड सुरंग खोलने के लिए यूटी प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हूं. उन्होंने बताया कि इस साइकिल से यात्रा के दौरान मुझे कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा लेकिन मैंने रिकॉर्ड तोड़ने की ठान रखी थी और अब मेरी ये इच्छापूरी हो गयी है.