रिर्पोट :- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर/देवबंद। कोरोना काल के दो साल बाद पहली बार ईद की नमाज ईदगाहों और मस्जिदों में क्षमता के साथ पढ़ी गई। सहारनपुर जनपद में ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 24 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। सभी स्थानों पर साफ सफाई के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी। मुस्लिमों ने शासन के दिशा- निर्देशों का पालन करते हुए परंपरागत हर्षोल्लास के साथ ईद की नमाज पढ़ी और प्रेमपूर्वक त्यौहार मनाया।
आज प्रातः छह बजे से ही मुस्लिमों ने ईदगाह और मस्जिदों की ओर रूख शुरू कर दिया था। सहारनपुर में ईदगाह स्थल पर लाखों मुस्लिमों ने नमाज अदा की। इस स्थल पर बनाए गए पंडाल में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, एसएसपी आकाश तोमर, नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह आदि उच्चाधिकारी मौजूद थे। तहसील और कस्बों में भी ईदगाह स्थलों पर आलाधिकारी उपस्थित रहे। एसएसपी आकाश तोमर ने दावा किया कि पूरे जिले में ईद का पर्व परंपरागत हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्वक मनाया गया। हिंदू भाइयों ने मुस्लिमों को आगे बढ़कर बधाई दी। एक-दूसरे से गले भी मिले।