Breaking News

सहारनपुर : राज्य कर विभाग के छापे में फर्नीचर बनाने वाली फर्म की लाखों की कर चोरी पकड़ी

रिपोर्ट:- गौरव सिंघल,विशेष संवाददाता, दैनिक संवाद, सहारनपुर मंडल,उप्र:।।

सहारनपुर (दैनिक संवाद न्यूज)।

राज्य कर विभाग की टीम द्वारा कस्बा रामपुर मनिहारान स्थित फर्नीचर बनाने वाली फर्म पर मारे गए छापे में करीब 50 लाख रूपए का अपवंचन पाया और जांच के दौरान बिना वैद्य कागजात के पाए गए 10 लाख रूपए कीमत के फर्नीचर को सीज किया गया। राज्य कर विभाग के कर आयुक्त सत्यपाल सिंह ने आज बताया कि विभाग की टीम ने इस फर्म पर दो दिन पहले ही छापेमारी की थी। छापेमारी की अगुवाई संयुक्त आयुक्त डीबी सिंह ने की थी। इस टीम ने कस्बा रामपुर मनिहारान में इलेक्ट्रानिक और फर्नीचर की फर्म की देर रात तक जांच की थी। जांच टीम में अपर आयुक्त अवधेश चतुर्वेदी और पीपी सिंह, सहायक आयुक्त अवधेश कुमार, अमित कुमार, धीरेंद्र कुमार, अजय वर्मा और अंकिता पिलानिया शामिल थे। भारतीय मानक ब्यूरो ने सोने पर फर्जी हालमार्क का मामला पकड़ा।

भारतीय मानक ब्यूरो दिल्ली के एक दल ने यहां लक्ष्मी मार्केट स्थित एक फर्म पर छापेमारी के दौरान सोने पर फर्जी हालमार्क लगाने का मामला पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक कार्रवाई के दौरान फर्म के दस्तावेज, मशीन और कंप्यूटर कब्जे में लिए गए हैं। यहां काफी समय से आभूषणों को 24 कैरेट का बनाने के लिए फर्जी हालमार्क की मोहर लगाने का काम हो रहा था। ब्यूरो के संयुक्त निदेशक विक्रांत, सहायक निदेशक मोहित कुमार की टीम ने श्री महालक्ष्मी फर्म पर छापे की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि सहारनपुर में सोने पर हालमार्क लगाने के लिए चार केंद्रों को ही इजाजत है। इसमें एक अनुमति श्री महालक्ष्मी फर्म को भी मिली थी। इस फर्म के संचालक मोनू वर्मा हैं। ब्यूरो की टीम ने अन्य तीन केंद्रों को बंद कर दिया था। पिछले दो महीने तक रजत की फर्म पर केंद्र संचालित हो रहा था और मोनू वर्मा ने रिकार्ड में यह काम बंद कर दिया था। लेकिन मिलावटी सोने पर हालमार्क पर लगाने का काम जारी था।ब्यूरो के संयुक्त  निदेशक विक्रांत ने आज बताया कि श्री महालक्ष्मी का सामान जब्त कर सीज कर दिया गया है। फर्म मालिक के खिलाफ ब्यूरो पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराएगा।