Breaking News

सस्ती कीमत पर हीरो स्प्लेंडर खरीदने का बेहतरीन मौका, कम्पनी दे रही खास आफर

हीरो स्प्लेंडर ऐसी बाइक है, जिसमें 81 किलोमीटर का माइलेज मिलता है। हीरो स्पलेंडर खरीदने के लिये बेहतरीन मौका है क्योंकि कम्पनी ने बाइक दाम घटाकर सिर्फ 22 हजार कर दिया है। हीरो स्पलेंडर में सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 97.2cc का है, ये इंजन 8.02PS का पावर और 8.05Nm का टॉर्क देता है। सेकेंड हैंड बेचने वाली वेबाइट CARS24 पर इस बाइक को बेहद कम कीमत में खरीदा जा सकता है। वेबसाइट पर हीरो स्पलेंडर को लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत मात्र 22 हजार रखी गयी है, जो 2011 मॉडल की है। बाइक की खास बात यह है कि इसकी खरीद पर ग्राहक को एक साल की वारंटी मिलती है, जो सभी पार्ट्स पर लागू होती है।

इसके अलावा 7 दिनों का मनी बैक गारंटी भी मिलता है, यानि की अगर ग्राहक को ये बाइक 7 दिन के इस्तेमाल के बाद पसंद नहीं आती है तो इसे वापस भी किया जा सकता है। बताते चलें कि भारत में हीरो कम्पनी की सबसे सस्ती बाइक हीरो एचएफ डीलक्स है जिसकी कीमत 49 हजार 800 रुपये है। वहीं, हीरो की सबसे महंगी बाइक एक्सट्रीम 200 एस है, जिसकी कीमत 1.24 लाख रुपये है। भारत में स्पलेंडर प्लस 63,750, एचएफ डीलक्स 49 हजार 800, पैशन प्रो 69 हजार 475 रुपये है, जो कम्पनी की सबसे पॉपुलर बाइक्स हैं।

गौरतलब है कि हीरो साइकिल्स कम्पनी ने यूरोप में जर्मनी को लगभग 200 यूनिट्स की ‘मेड-इन-इंडिया’ ई-बाइक का पहला बैच सफलतापूर्वक बीते जून महीने डिलीवर कर दिया था। कंपनी का लक्ष्य यूरोपीय संघ (ईयू) के बाजार में अग्रणी बनना है क्योंकि भविष्य में यूरोपीय संघ के लिए और अधिक यूनिट्स की योजना है। हीरो इंटरनेशनल HMC की यूरोपीय बाइक और ई-बाइक शाखा ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य 2025 तक यूरो 300 मिलियन तक का ऑर्गेनिक विकास प्राप्त करना है, जबकि इनऑर्गेनिक विकास से यूरो 200 मिलियन जोड़ना है।