सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. मांग में कमी होने की वजह से सोने के भावों में गिरावट देखी जा रही है. कल राजधानी दिल्ली में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई और बुधवार को 10 ग्राम सोने के रेट में 231 रुपये की गिरावट आई जिस वजह से सोने के भाव 48,421 रुपये हो गए. तो वहीं चांदी 256 रुपये की गिरावट के साथ 65,614 रुपये हो गई. माना जा रहा है कि, बाजार में सोने-चांदी की मांग कम हुई है और इस कारण वैश्विक बाजारों (Global market) में गिरावट आई है. बात अगर शुक्रवार की करें तो आज सुबह एमसीएक्स (MCX) पर सोना फरवरी की फ्यूचर ट्रेड 173.00 रुपये की गिरावट के साथ 48,692.00 रुपये पर कारोबार कर रहा था और चांदी की मार्च की फ्यूचर ट्रेड 666.00 रुपये की गिरावट के साथ 65,870.00 रुपये पर कारोबार करती नजर आई
आपको बता दें, इससे पहले के कारोबारी सत्र में 10 ग्राम सोने के दाम 48,652 रुपये पर कारोबार करता देखा गया था और चांदी की कीमत 65,870 रुपये प्रति किलो बोली गई थी. वहीं बुधवार को शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपये में 8 पैसे की मजबूती देखने को मिली थी. बात अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की करें तो सोने-चांदी के भाव 1,850 डॉलर और 25.41 डॉलर प्रति औंस रहे.
साल 2021 की शुरुआत में सोने के दाम 51,660 तक पहुंच गए थे लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से सोने के भाव 50 हजार से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. अब भी सोना 48,500 प्रति 10 ग्राम के करीब है. हालांकि, पिछले साल सोने के दामों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी देखने को मिली थी और तब से अब तक सोने की कीमतों में काफी गिरावट आई है. माना जा रहा है कि, कोरोना वैक्सीन को लेकर आ रही सकारात्मक खबरों से आने वाले वक्त में भी सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रह सकता है.
24 कैरेट वाले सोने के दाम
Goodreturns वेबसाइट की मानें तो 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के रेट मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर और पटना में 49,000 रुपये है. इस समय सबसे ज्यादा महंगा सोना दिल्ली, लखनऊ और जयपुर में मिल रहा है. इन तीन शहरों में 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के दाम 52,250 रुपये हैं. जबकि, अहमदाबाद में सोने के दाम 50,250 रुपये प्रति 10 ग्राम और चंडीगढ़ में 52,190 रुपये प्रति 10 ग्राम है.