भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 145वीं जयंती है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के रूप में भी मना जाता है। गुजरात में सरदार पटेल की याद में 182 फीट ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई गई है। सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रह चुके हैं। उन्होंने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के सरदार पटेल को श्रद्धांजसि दी। पीएम ने लिखा, ‘राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।