मॉडल (Model) से बलात्कार (Rape) के आरोपी अरबपति सज्जन जिंदल (billionaire sajjan jindal) ने एक बयान जारी कर अपने ऊपर लगे आरोपों नकार दिया है. उन्होंने इन आरोपों को झूठा और निराधार बताया और कहा कि वह जांच में कानून प्रवर्तन एजेंसियों (law enforcement agencies) के साथ पूरा सहयोग करेंगे.
पीटीआई के अनुसार जिंदल ने अपने बयान कहा, “वह जांच में पूर्ण सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. चूंकि जांच जारी है. इसलिए हम इस पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.” इसके अलावा बयान में मीडिया से परिवार की निजता का सम्मान करने का भी अनुरोध किया गया है.
‘दुबई में हुई थी मुलाकात’
जिंदल पर आरोप लगाने वाली महिला का कहना है कि वह कुछ साल पहले दुबई में एक क्रिकेट मैच में 64 वर्षीय जिंदल से मिली थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक महिला एक एक्टर है.
शादी का वादा कर बलात्कार करने का आरोप
30 साल की मॉडल ने बिजनेसमैन पर जनवरी 2022 में अपनी कंपनी JSW ग्रुप के मुख्यालय के अंदर उसके साथ बलात्कार करने और शादी का वादा करने का आरोप लगाया. महिला ने कहा कि अपराध मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित कंपनी के मुख्यालय के पेंटहाउस में हुआ.
मॉडल ने बताया कि कथित बलात्कार से पहले वे दक्षिण मुंबई के जिंदल मेंशन में मिले और ड्राइव पर गए थे. पीड़ित महिला का कहना है कि सज्जन जिंदल कथित बलात्कार के बाद से उससे बच रहे थे.
13 दिसंबर को दर्ज हुई एफआईआर
महिला की शिकायत पर जिंदल के खिलाफ 13 दिसंबर को आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.
‘भाई से संपत्ति खरीदने में दिखाई थी दिलचस्पी’
शिकायतकर्ता ने कहा, “दोस्ती होने के बाद हमने नंबरों का आदान-प्रदान किया और मुंबई में मिले. क्योंकि जिंदल ने मेरे भाई से संपत्ति खरीदने में रुचि दिखाई थी.” इसके बाद उसने बताया कि जिंदल ने उसे ‘बेब’ और ‘बेबी’ कहना शुरू कर दिया और जब हम पहली बार अकेले मिले तो उसने अपनी शादी से संबंधित समस्याओं के बारे में बताया, जिससे मुझे बहुत अजीब लगा.”
‘पुलिस से संपर्क करने पर नतीजे भुगतने की धमकी दी’
शिकायतकर्ता ने कहा कि जिंदल उनसे गले मिलने लगे और छेड़खानी जैसी हरकतें भी करने लगे, जिससे उन्हें असहज महसूस होने लगा. महिला ने दावा किया कि जनवरी 2022 को वह कथित तौर पर जिंदल उसे पेंटहाउस में ले गए और उसके साथ बलात्कार किया. इतना ही नहीं जून 2022 में मेरा नंबर ब्लॉक करने से पहले बिजनेसमैन ने उसे पुलिस से संपर्क करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी.