Breaking News

संकट में इमरान खान, क्‍या बचा पाएंगे अपनी कुर्सी, सहयोगी बोले-सरकार गिरना तय

पाकिस्तान(Pakistan) की इमरान खान (Imran Khan) सरकार मुश्किल में फंसी हुई है. सरकार (Government) के मौजूदा हालात यह दिखा रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में इमरान खान (Imran khan) के हाथ से कुर्सी जा सकती है. खबरों की मानें तो खुद इमरान खान के सांसद उन्हें सत्ता से हटाने की कोशिश में लगे हुए हैं. बताया जा रहा है कि करीब दो दर्जन से अधिक सांसद इमरान खान के खिलाफ हैं. इस बीच पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government) में शामिल मुस्लिम लीग कायद के चीफ चौधरी परवेज (Muslim League Quaid Chief Chaudhry Parvez) ने कहा कि इमरान खान की सरकार बस चंद दिनों की ही मेहमान है.
चौधरी परवेज इलाही ने कहा कि मै मानता हूं कि इस समय सरकार की जो हालत है उसमें सरकार 100 प्रतिशत मुश्किल में हैं और इसे बचाना बेहद कठिन काम नजर आता है. चौधरी परवेज ने कहा कि अगर खुद पीएम इमरान खान जाकर अपने सांसदों को मना लेतें हैं तो फिर कुछ दिन के लिए सरकार बच सकती है, वरना इसका गिरना तय है.

बता दें कि पाकिस्तान में विपक्ष इमरान खान सरकार के खिलाफ नो कॉन्फिडेंस मोशन ला चुका है और आने वाले 28 मार्च को इस पर वोटिंग होनी है. इस वोटिंग में इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के करीब 18 से 20 सांसद अपने प्रधानमंत्री के खिलाफ वोटिंग करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है तो फिर इमरान खान की सत्ता मुश्किल में पड़ जाएगी.

चौधरी परवेज इलाही को पाकिस्तान के बड़े नेताओं में गिना जाता है. उनकी पार्टी के पांच सांसदों ने पाकिस्तान सरकार को अपना समर्थन दे रखा है. पंजाब प्रांत में इस समय इमरान खान की पार्टी की सरकार है और यहां भी परवेज इलाही के विधायकों ने सरकार को अपना समर्थन दे रखा है. खबरों में बताया जा रहा है कि पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री की कुर्सी भी खतरे में है.

इस बीच इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले अपने सांसदों को बचाने के लिए कोशिश में भी लग गए हैं. प्रधानमंत्री खान की अध्यक्षता में हुई पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में सांसदों और सिंध हाउस पर कड़ी निगरानी रखने का फैसला लिया गया ताकि सांसदों की खरीद फरोख्त की किसी भी साजिश को नाकाम किया जा सके.