अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल (crude oil) में तेजी का असर घरेलू बाजार (domestic market) में भी दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (oil marketing companies) ने पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है। इस बढ़ोतरी के साथ ही दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 102.94 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, जबकि डीजल 91.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 108.96 रुपये, 100.49 रुपये और 103.65 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल का भाव भी उछलकर क्रमश: 99.17 रुपये, 95. 93 रुपये और 94.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि पिछले आठ दिनों में पेट्रोल 1.75 रुपये प्रति लीटर, जबकि दस दिनों में डीजल 2.80 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि ओपेक ने उत्पादन में रोज सिर्फ चार लाख बैरल की ही बढ़ोतरी का फैसला किया है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें रोज बढ़ रही हैं। अमेरिकी बाजार में कारोबार की समाप्ति पर कल ब्रेंट क्रूड 1.30 डॉलर उछलकर 82.56 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.11 डॉलर बढ़कर 78.73 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।