रूस यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने सरेआम लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके चलते इस वारदात में 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि 6 लोग घायल भी हुए हैं। वारदात के बाद जांचकर्ताओं ने बताया कि रूस के पर्म सिटी में एक छात्र ने लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो विश्वविद्यालय की घटना का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद रहे हैं। लोग बदहवास भाग रहे हैं।
बताया जा रहा है कि एक अज्ञात शख्स पीएसयू की एक बिल्डिंग में घुसा और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते हुए लोगों भी जान बचाने के लिए अफरा तफरी मच गयी। हथियार लिए शख्स करीब 11 बजे यूनिवर्सिटी कैंपस में पहुंचा और गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक कई लोगों की जान जा चुकी थी। फायरिंग के कुछ देर बाद ही आरोपी छात्र फरार हो गया।
रूस की टीएएसएस न्यूज एजेंसी के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि घटना के दौरान कुछ छात्रों ने खुद को यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में बंद कर लिया था ताकि वो हमलावर से छिप सकें। वहीं कुछ छात्र खिड़की से भी कूदकर भागते नजर आए। सुरक्षाबल के लोग मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच की जा रही है। बड़े अपराधों की जांच करने वाली रूस की जांच कमेटी के मुताबिक हमलावर की पहचान 18 वर्षीय यूनिवर्सिटी के छात्र के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उसके पास ‘ट्रॉमेटिक‘ हथियार था। अभी तक उसे पकड़ा नहीं गया है।