उच्चतम न्यायालय भारतीय दंड संहिता आईपीसी) की धारा 124 (राजद्रोह) की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली एक नयी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन, न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना और न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एस जी वोम्बाटकेरे को याचिका की प्रति एटर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल को सौंपने का निर्देश दिया और सुनवाई के लिए कल की तिथि मुकर्रर की।
न्यायालय इसी मसले पर दो पत्रकारों की याचिका पर पहले से ही सुनवाई कर रहा है। उस याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित, न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की खंडपीठ कर रही है, जिसने गत अप्रैल में केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था। सेवानिवृत्त मेजर जनरल वोम्बाटकेरे ने संबंधित धारा को संदिग्ध और अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ बताया है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील पी बी सुरेश पेश हुए।