स्टार एथलीट हिमा दास को शुक्रवार को असम पुलिस में उप अधीक्षक (डीएसपी) बनाया गया. हिमा दास (Hima Das) ने इसे बचपन का सपना सच होने जैसा बताया. हिमा को नियुक्ति पत्र असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सौंपा जो केंद्र में खेलमंत्री भी रह चुके हैं. गुवाहाटी में आयोजित एक समारोह में पुलिस महानिदेशक समेत शीर्ष पुलिस अधिकारी और प्रदेश सरकार के अधिकारी उपस्थित थे. हिमा ने बाद में कहा कि वह बचपन से पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखती आई हैं. उन्होंने कहा, ‘यहां लोगों को पता है. मैं कुछ अलग नहीं कहने जा रही. स्कूली दिनों से ही मैं पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी और यह मेरी मां का भी सपना था. वह दुर्गापूजा के दौरान मुझे खिलौने में बंदूक दिलाती थी. मां कहती थी कि मैं असम पुलिस की सेवा करूं और अच्छी इंसान बनूं.’
एशियाई खेलों की रजत पदक विजेता और जूनियर विश्व चैम्पियन हिमा ने कहा कि वह पुलिस की नौकरी के साथ खेलों में अपना करियर भी जारी रखेंगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे सब कुछ खेलों की वजह से मिला है. मैं प्रदेश में खेल की बेहतरी के लिए काम करूंगी और असम को हरियाणा की तरह सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य बनाने की कोशिश करूंगी. असम पुलिस के लिए काम करते हुए अपना करियर भी जारी रखूंगी.’ वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि हिमा को डीएसपी के रूप में नियुक्त किया जाना युवाओं को खेलों की तरफ आने को प्रोत्साहित करेगा. उन्होंने कहा,
यह असम के लिए गर्व का दिन है. हिमा दास को असम पुलिस में डिप्टी एसपी के रूप में नियुक्त करने की खुशी है. खेल नीति के तहत उसकी उपलब्धियों का सम्मान हुआ है. यह नियुक्ति युवाओं को खेलों में कमाल करने के लिए प्रेरित करेगी.
ढींग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हैं हिमा दास
हिमा असम के ढींग नाम के कस्बे की रहने वाली हैं. इस वजह से उन्हें ढींग एक्सप्रेस भी कहा जाता है. वैसे तो उन्हें 11 फरवरी को ही डिप्टी एसपी नियुक्त कर दिया गया था. हिमा ने 2018 में वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में 400 मीटर का खिताब अपने नाम किया था. फिर एशियाई खेलों में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. वह इन खेलों में महिलाओं की 400 मीटर रिले और 400 मीटर रिले की मिक्स कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थीं.
वह अभी एनआईएस पटियाला में ट्रेनिंग कर रही हैं. उनकी नजरें टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने पर है. 25 फरवरी को ही उन्होंने इंडियन ग्रैंड प्रिक्स II में महिलाओं की 200 मीटर रेस में 23.31 सैकेंड के साथ गोल्ड मेडल जीता था. वह एक साल बाद किसी रेस में शामिल हुई थीं.