पेट्रोल और डीजल किसी भी देश की अर्थव्यवस्था के पहिए हैं। इनके दाम घटने-बढ़ने से देश की अर्थव्यवस्था पर खासा प्रभाव पड़ता है। आजकल पेट्रोल का दाम आसमान छू रहा है। देश में पेट्रोल करीब 90 रुपये लीटर तो डीजल 81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा होने का सीधा असर महंगाई पर होता है।
देश में जरूरी और गैर-जरूरी सामानों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए ज्यादातर ट्रकों का इस्तेमाल होता है। ऐसे में सामान की कीमत कम होने के बावजूद ट्रांसपोर्टेशन की लागत काफी बढ़ जाती है, जिसके कारण जरूरी सामान भी महंगे हो रहे हैं। लेकिन दुनिया में ऐसे देश भी हैं जहां पेट्रोल पानी से भी सस्ता है।
आइए आपको बताते हैं दुनिया में पेट्रोल-डीजल सबसे सस्ता कहां है? क्या कोई ऐसा देश भी है जहां इसकी कीमत भारत से भी ज्यादा है और अपने पड़ोसी देशों में इसके भाव क्या हैं। पेट्रोल की बात करें तो दुनिया में सबसे सस्ता वेनेजुएला में है। वहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 1.46 रुपये (चार जनवरी की कीमत) है। दूसरे नंबर पर ईरान आता है जहां इसकी कीमत 4.24 रुपये, अंगोला में पेट्रोल 17.88 रुपये है। ये तीन देश ऐसे हैं जहां पेट्रोल का रेट पानी से भी सस्ता है। बाजार में अगर आप एक लीटर पानी का बोतल खरीदते हैं तो यह 20 रुपये का मिलता है।
सबसे महंगा कहां बिकता है पेट्रोल
पेट्रोल के सबसे महंगे रेट की बात करें तो ग्लोबल पेट्रोल डीजल प्राइस डॉट कॉम की वेबसाइट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक, हांगकांग में यह 169.21 रुपये प्रति लीटर, सेंट्रल अफ्रिकन रिपब्लिक में 150.29 रुपये, सीरिया में 149.08 रुपये, नीदरलैंड में 140.90 रुपये, नार्वे में 135.38 रुपये और फिनलैंड में यह 133.90 रुपये है। इंग्लैंड में पेट्रोल 116 रुपये, स्विटजरलैंड में 115 रुपये, जर्मनी में 116 रुपये, जापान में 93.62 रुपये, ऑस्ट्रेलिया में 68.91 रुपये, अमेरिका में 50.13 रुपये और रूस में 42.69 रुपए प्रति लीटर है।
पड़ोसी देशों का हाल
पड़ोसी देशों की तुलना में भारत में पेट्रोल की कीमत सबसे ज्यादा है। पड़ोसी देशों की बात करें तो चीन में 72.62 रुपये, नेपाल में 67.41 रुपये, अफगानिस्तान में 36.34 रुपये, बर्मा में 43.53 रुपये, पाकिस्तान में 48.19 रुपये, भूटान में 49.56 रुपये और श्रीलंका में 62.79 रुपये प्रति लीटर है जबकि भारत में करीब 90 रुपये प्रति लीटर है।