मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर स्थित विभिन्न पावन धामों को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने एवं क्षेत्र के आधारभूत तथा शैक्षणिक विकास से संबंधित अनेक प्रस्तावों को आगे बढ़ाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बागेश्वर जिले के गरुड़ में माँ कोट भ्रामरी मंदिर डंगोली में आयोजित नंदाष्टमी मेले का उद्घाटन किया।इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर स्थित विभिन्न पावन धामों को धार्मिक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने एवं क्षेत्र के आधारभूत तथा शैक्षणिक विकास से संबंधित अनेक प्रस्तावों को आगे बढ़ाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गरुड़, बागेश्वर में नंदाष्टमी मेले के उद्घाटन से पूर्व माँ कोट भ्रामरी के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। धामी ने कहा कि उन्होंने आदिशक्ति माँ भगवती से समस्त प्रदेशवासियों के सुख एवं समृद्धि हेतु प्रार्थना की।