मुंबई से गोवा जा रहे कार्डिलिया क्रूज जहाज पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने छापा मारकर नशीले पदार्थों के साथ 10 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी के पास चरस, कोकीन व एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है। हिरासत में लिए गए लोगों में एक प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता का बेटा भी शामिल बताया जा रहा है।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि शनिवार रात कार्डिलिया जहाज मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुआ था और यह क्रूज सोमवार को वापस गोवा से मुंबई आने वाला था। इसी क्रूज जहाज पर शनिवार रात को एनसीबी की टीम ने छापा मारा और क्रूज जहाज को वापस मुंबई लाया गया। क्रूज में से 10 लोगों को नशीले पदार्थों के साथ हिरासत में लिया गया है, मामले की गहन छानबीन जारी है।