मणिपुर के शिरुई से पूर्व उत्तर पूर्व में 31 किमी दूर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 12 बजकर 54 मिनट 03 सेकेंड पर 05 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के चलते कहीं से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप का झटका मध्य रात महसूस हुआ, जिसके चलते अधिकांश लोगों को पता नहीं चला। बावजूद काफी लोग घरों से बाहर निकल आए। सिस्मोलॉजी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र मणिपुर के सिरुई से 31 किमी दूर जमीन में 80 किमी नीचे बताया गया है। भूकंप का एपीक सेंटर 25.26 उत्तरी अक्षांश तथा 94.70 पूर्वी देशांत्तर पर स्थित था।