मंगलवार दोपहर को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप आने का समय दोपहर 2 बजकर 53 मिनट रहा। इस दाैरान खाैफजदा लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए।
लोग सड़कों, पार्कों व खुले स्थानों पर आ गए। विभिन्न दफ्तरों व घरों में छत वाले पंखों समेत बाकी सामान हिलने लगा जिससे लोग डर गए। भूकंप का केंद्र नेपाल था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 रही।