TVS ने भारत में अपनी नई बाइक Apache RR 310 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को पहली बार 2017 के अंत में लॉन्च किया गया था और तब से, कंपनी ने इसमें कई बदलाव किए गये हैं। वैसे इस बाइक की लॉन्चिंग अप्रैल में ही शेड्यूल थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया। पिछले साल के वर्जन की तुलना में 2021 के मॉडल में कई मैकेनिकल और कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। नये वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2,59,990 रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस बार TVS ने बाइक के साथ एक नया, फ़ैक्टरी बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) सिस्टम पेश किया है, जहाँ ग्राहक TVS ARIVE ऐप के जरिए या कंपनी की वेबसाइट पर अपनी मर्जी के मुताबिक RR 310 में बदलाव (कलर, एक्सेसरीज आदि ) का ऑर्डर कर सकते हैं। BOT सिस्टम से ग्राहक अपने बाइक की डिलिवरी को ट्रैक कर सकता है और अपने निकटतम टीवीएस डीलर से डिलीवर करवा सकता है। बाइक की ऑनलाइन बुकिंग शुरू भी हो चुकी है।
Apache RR 310 : स्पेशिफिकेशन
-
- बाइक का इंजन 9,700 आरपीएम पर 34 बीएचपी और 7,700 आरपीएम पर 27.3 एनएम बनाता है।
-
- इंजन केसाथ 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जिसमें रेस-ट्यून स्लिपर क्लच है।
-
- इस बाइक में डायनामिक और रेस किट नाम के दो कस्टमाइज़ेशन किट दिए जा रहे हैं।
-
- डायनेमिक किट में पूरी तरह से एडजस्टेबल फ्रंट फोर्क, फुल एडजस्टेबल रियर मोनोशॉक और एंटी-रस्ट ब्रास-कोटेड ड्राइव चेन शामिल हैं।
-
- फ्रंट फोर्क में 20-स्टेप कम्प्रेशन डंपिंग, 20-स्टेप रिबाउंड डंपिंग और 15 मिमी प्री-लोड एडजस्टमेंट मिलता है।
-
- रियर मोनोशॉक में 20-स्टेप रिबाउंड डैंपिंग और 10-स्टेप प्रीलोड एडजस्टमेंट मिलता है।
-
- बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइड-बाय-वायर और चार राइडिंग मोड्स – अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे।
-
- बाइक में एक डायनामिक इंजन रेव लिमिट इंडिकेटर लगा है। इससे पता चलेगा कि इंजन की स्थिति (गर्म या ठंडा) के संबंध में कितना रेव करना है। इससे इंजन की लाइफ बढ़ती है।
- बाइक में डिजी डॉक्स फीचर भी है, जो रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, ड्राइवर्स लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण पेपर्स को स्टोर करने में मदद करता है।