Breaking News

भारत के इस राज्य में लोगों को सुरक्षा प्रोटोकॉल में मिली छूट, कोरोना पीड़ित के शव को अंतिम संस्कार से पहले अब देख सकेंगे परिजन

स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल में कुछ हद तक छूट देते हुए केरल की सरकार ने शनिवार को ऐलान किया कि नए दिशा-निर्देशों के तहत कोविड-19 से मृत व्यक्ति को दफनाए या जलाए जाने से पहले उनके परिजनों व करीबियों को आखिरी बार उन्हें देखने की इजाजत दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि मृतकों के केवल करीबी रिश्तेदारों को उनके मृतक परिजनों के चेहरे देखने की अनुमति होगी।

Coronavirus Live Update Up: Seven People Attending Funeral Of Corona  Infected Woman Turned Out Positive - Coronavirus In Up: कोरोना संक्रमित  महिला के अंतिम संस्कार में शामिल हुए सात लोग निकले ...

शैलजा ने कहा, किसी भी परिस्थिति में अंतिम संस्कार के समय भीड़ नहीं होनी चाहिए। अंतिम संस्कार शरीर को छुए बिना किया जाना चाहिए। मृतक के चेहरे को देखने की इजाजत जिन्हें दी जा रही है, उन्हें बॉडी को टच नहीं करना है। 60 साल से अधिक या 10 साल से कम उम्र के लोगों को प्रभावित बॉडी के संपर्क में नहीं आना है और अंतिम संस्कार के समय स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों का विधिवत पालन करना है।

Tehsildar performed last rites when son refused to take corpse of corona  infected father in Bhopal | पिता की देह से कहीं कोरोना न हो जाए, इस डर से  परिवार ने नहीं

कोरोना पीड़ित के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा और इसके बाद खुद को आइसोलेट करना होगा। विभिन्न संगठनों द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद ये नए दिशानिर्देश जारी किए गए।