कोरोना के कहर ने समाज के हर तबके को आगोश में लिया है। कोरोना महामारी ने सभी लोगों को मौत से लड़ते हुए एक लाइन में लाकर खड़ा कर दिया है। अस्पताालें में बेड, आक्सीजन, दवाइयों के अभाव में लोग दम तोड़ते जा रहे हैं। परेशान, लाचार लोग अपना दर्द, आपबीती दुनिया के सामने रख रहे हैं। उत्तर प्रदेश में भले ही सरकार पर्याप्त स्वास्थ्य इंतजामों के दावे करे हो लेकिन उन्हीं की पार्टी के विधायक ने इसकी पोल खोलकर रख दी है। फिरोजाबाद के जसराना से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामगोपाल लोधी की पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में एक बेड तक नहीं मिल सका। वह बेड के लिए पत्नी को लेकर अस्पताल के गेट पर काफी देर परेशान रहे। लाचार, परेशान विधायक ने कोरोना संक्रमित पत्नी को जमीन पर लिटा दिया। विधायक ने एक वीडियो शेयर कर आपबीती लोगों को सुनाई. अब उनका ये वीडियो वायरल हो गया है। रामगोपाल उर्फ पप्पू 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे। विधायक के संक्रमण के बाद उनकी पत्नी संध्या भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयीं। पहले पत्नी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर तबियत बिगड़ने पर आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया। विधायक स्थानीय अस्पताल से ही कोरोना नेगेटिव होकर डिस्चार्ज हो गए और फिलहाल होम क्वारंटीन में हैं।
इस बीच शुक्रवार को उनकी पत्नी संध्या की तबियत बिगड़ गयी। संध्या को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यहां पर उन्हें बहुत परेशानियांे का सामना करना पड़ा। उन्होंने बेड नहीं मिलने की स्थिति में पत्नी को गेट पर ही लिटा दिया। यहां कई घंटों की मशक्कत के बाद उनकी पत्नी को बेड मिल सका। रविवार को पप्पू ने अपने वीडियो में बताया कि तीन घंटे तक उनकी पत्नी फर्श पर पड़ी रहीं। फर्श पर पड़ी पत्नी को कोई स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही थी। बड़ी मुश्किल से डीएम के कहने में एक बेड मिल सका है।
अब उनकी पत्नी की हालत कैसी है इस बारे में भी विधायक को अस्पताल की ओर से जानकारी नहीं दी जा रही है। विधायक ने बताया कि पत्नी के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। बीजेपी विधायक ने अपने वीडियो में आरोप लगाया कि मेडिकल कॉलेज में उनकी पत्नी को बेहतर इलाज नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल में खाने-पीने तक की दिक्कत है। विधायक के इस आरोप को देखते हुए अब सवाल है कि जब सत्ताधारी विधायक को अस्पताल में ऐसी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है तो आम आदमी कैसे बेहतर इलाज हासिल कर पाएगा।