Wednesday , November 27 2024
Breaking News

बेटी की पहली बर्थडे के मौके पर पिता की मौत, केक काटने के दौरान लगा करंट

बिहार (Bihar) के भागलपुर (Bhagalpur) जिले में बेटी की पहली बर्थ डे के मौके पर करंट लगने से पिता की मौत हो गई. जहां बीते शनिवार को घर में चल रही जश्न की तैयारियों को मातम में बदल गई. इस दौरान परिजन युवक को लेकर अस्पताल गए. जहां डॉक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. इस घटना के बाद देर रात बड़ी संख्या में लोग रवि राज को देखने के लिए मायागंज अस्पताल में पहुंचने लगे.

दरअसल, ये मामला भागलपुर जिले में गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया गांव का है. जहां ग्रामीणों के मुताबिक बेटी की पहली बर्थ डे को लेकर मृतक रवि (25) ने काफी तैयारी कर रखी थी. ऐसे में सारे नाते-रिश्तेदारों को निमंत्रण पर भोज के बुलवाया गया था. वहीं, केक काटने के बाद जब लोग खाना खा रहे थे. उसी दौरान रवि ने किसी बांस को पकड़ा और वहीं पर गिर गया. ऐसे में जब तक परिवार वालों ने उसे उठाया वो पूरी तरह से बेहोश हो गया. इसके चलते परिवार वाले गोपालपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां डॉ ने हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद फिर वहां से मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मृतक रवि प्राइवेट जगहों पर काम करके चलाता था घर खर्च

बता दें कि मायागंज अस्पताल पहुंचे मृतक रवि राज के परिजन मुकेश और मनोज ने बताया कि दोनों आज ही कटिहार जिले से गांव पहुंचे थे. रवि राज की पत्नी गुंजन कटिहार मेडिकल कॉलेज में एएनएम है. वहीं रवि भी ट्यूशन समेत कई प्राइवेट जगहों पर काम करके खर्च चलाते थे. इस दौरान उनका कटिहार आना जाना है. वहीं, आज अपनी बेटी लक्की (1) के साथ वे लोग गांव निमंत्रण पर घूमने आए हुए थे. उन्होंने कहा कि इस पूरे गांव में रवि के माता-पिता ने आयोजन की जिम्मेदारी संभाल रखी थी.

परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा

वहीं, मनोज ने बताया कि बीते 2 साल पहले ही फरीदपुर में मृतक रवि राज की शादी हुई थी. उन्होंने कहा कि वे लोग भी निमंत्रण पर अभिया गांव आए हुए थे. जहां रात के लगभग 8 बजे के आसपास केक काटा गया था. इसके बाद खाना-पीना चल रहा था. तभी रवि वहीं, गिर पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोग उसे संभालने के लिए उसकी ओर दौड़े. महज थोड़ी देर में ही उसका शरीर पीला पड़ गया था. जहां अस्पताल पहुंचने पर रात 10 बजे डाक्टरों ने रवि को मृत घोषित कर दिया.