Breaking News

बीते 24 घंटों में 357 की संक्रमण से मौत, योगी सरकार ने 4 करोड़ वैक्सीन के लिए जारी किया ग्लोबल टेंडर

यूपी में कोरोना संक्रमण (UP Corona Infection) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले चौबीस घंटों में 31 हजार 165 नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं 357 मरीजों की जान भी संक्रमण की वजह से जा चुकी (357 Deaths in a Day) है. सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सक रहा है. सरकार लॉकडाउन जैसी तमाम कोशिशें कर रही है फिर भी हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रही है. राज्य में फिलहाल कोरोना के 262474 एक्टिव मरीज हैं.

यूपी स्वास्थ्य विभाग (UP Health Department) के मुताबिक बीते चौबीस घंटों में राजधानी लखनऊ समेत कई राज्यों में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. जहां लखनऊ में 3004 तो वहीं कानपुर में 1206 नए ममाले सामने आए हैं. यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में भी संक्रमण के मामले तेजी से रफ्तार (Record Corona Cases) पकड़ रहे हैं.

वैक्सीनेशन अभियान में तेजी

लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने की योजना पर काम कर रही है. वैक्सीन के लिए यूपी सरकार की तरफ से ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. इस टेंडर को 7 मई तक डाउनलोड और 21 मई तक भरा जा सकता है. खबर के मुताबिक ये ग्लोबल टेंडर कोरोना वैक्सीन की करीब 40 मिलियन डोज के लिए जारी किया गया है. इसे यूपी मेडिकल कॉरपोरेशन की तरफ से जारी किया गया है.

4 करोड़ डोज के लिए ग्लोबल टेंडर

कोरोना से जंग जीतने के लिए अब सरकार टेस्ट, ट्रैसिंग और ट्रैकिंग पर ज्यादा जोर दे रही है. वहीं बड़े स्तर पर वक्सीनेशन अभियान पर भी जोर दिया जा रहा है. देश में फिलहाल 18 से 44 साल की उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन चल रहा है. अब इसके दूसरे चरण की तैयारी भी सरकार की तरफ से तेज कर दी गई है. अगले हफ्ते से 17 नगर निकायों में इसकी शुरुआत होगी.

‘कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन प्रभावी’

यूपी सरकार की तरफ से 4 करोड़ कोरोना वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक को 50-50 लाख वैक्सीन की डोज के लिए 10-10 करोड़ का एडवांस भी दिया जा चुका है. बुधवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में सीेम योगी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन ही एक प्रभावी उपाय है. इसीलिए इस अभियान में और तेजी लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि यूपी पहला राज्य है जो 18-44 साल की उम्र के लोगों को फ्री वैक्सीन दे रहा है. अब तक करीब 51,284 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है.