बिहार में ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी के चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया गया है। इस संबंध में मंगलवार को ही अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही पंचायत चुनाव वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस बार 11 चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि राज्य के हर जिले में 10 चरण में मतदान होंगे। पंचायत चुनाव को लेकर 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव शुरू होगा। अधिकतर जिलों में 10 चरण में ही चुनाव होगा। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में 11वें चरण में चुनाव होगा।
पहली बार 11 चरणों में चुनाव
राज्य में पहली बार 11 चरणों में पंचायत चुनाव कराया जा रहा है। यहां पहली बार ईवीएम और बैलेट पेपर दोनों से मतदान कराए जाएंगे। हर बूथ पर करीब छह मतदानकर्मियों की तैनाती होगी। करीब ढाई लाख पदों के लिए चुनाव होने हैं। पंचायत चुनाव के तहत मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिप सदस्य, पंच व सरपंच चुने जाने हैं। इनमें मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य का चुनाव पहली बार ईवीएम के माध्यम से होगा।
नई योजनाओं को मंजूरी नहीं दी जाएगी: चुनाव आयुुक्त
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पंचायत में पुराने कार्य जारी रहेंगे। नई योजनाओं को मंजूरी नहीं दी जाएगी। पंचायत में परामर्शी समिति अपने पुराने कार्य करती रहेगी। उन्होंने बताया कि 8072 पंचायतों में 1,13,891 बूथों का गठन किया गया है। चुनाव में कुल 6.38 करोड़ से ज्यादा मतदाता 2.55 लाख से ज्यादा प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे। इनमें 3,35,80,487 पुरुष मतदाता, 3,03,11,779 महिला मतदाता और 2471 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
इन तारीखों पर होने हैं चुनाव
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड, दूसरे में 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड, तीसरे चरण में 8 अक्टूबर को 35 जिला के 50 प्रखंड, चौथे चरण में 10 अक्टूबर को 36 जिला के 53 प्रखंड में चुनाव होंगे। वहीं, पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड, छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड, सातवें चरण में 37 जिले में 63 प्रखंड, आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंड, नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंड, 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और 11वें चरण में 20 जिलों में 38 प्रखंडों में मतदान होंगे।
इन पदों पर होंगे चुनाव
पद का नाम पदों की संख्या
मुखिया 8072
ग्राम पंचायत सदस्य 1,13,307
पंचायत समिति सदस्य 11,104
जिला परिषद सदस्य 1160
ग्राम कचहरी सरपंच 8072
पंच 1,13,307
कुल 2,55,022