Breaking News

बड़ा हादसा: समुद्र में दो बड़े देशों के जहाज आपस में टकराए, कम से कम तीन लोगों की मौत

जापान के होकाइडो द्वीप में ओखोटस्क सागर में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. जापान का केकड़ा और मछली पकड़ने वाला जहाज समुद्र में रूस की एक कार्गो शिप से टकरा गया. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि जापानी जहाज पलट गया. हादसे में अभी तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जापानी सरकार के प्रवक्ता कात्सूनोबू काटो ने बताया कि हादसे में रूसी कार्गो शिप ने सभी पांचों क्रू सदस्यों को बचा लिया था, लेकिन मोबेसू तट पर पहुंचने के बाद इनमें से तीन की मौत हो गई. जापान के सरकारी मीडिया NHK ने जापानी जहाज की पहचान 9.7 टन दाइहाची होको मारू के रूप में की है. जबकि रूस की शिप 662 टन AMUR है. यह हादसा बुधवार सुबह करीब 6 बजे हुआ था. मोबेसू के उत्तर में करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर ये जहाज टकरा गए.

कोहरा बना हादसे की वजह

AMUR साखालिन से मंगलवार को रवाना हुआ था और केकड़े लेकर जापानी बंदरगाह पर लौट रहा था. रूस की काउंसल जनरल सरगेई मारिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. मारिन ने कहा रूसी शिप अब मोम्बेसू के तट की ओर बढ़ रहा है और इस जहाज के क्रू सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं. माना जा रहा है कि घने कोहरे की वजह से जहाज आपस में टकरा गए. मरने वालों में 64 वर्षीय चीफ इंजीनियर और डेक पर काम करने वाले अन्य लोग थे. इनकी उम्र 37 और 39 साल थी. एक अन्य कर्मचारी के काफी चोट आई है. हालांकि जहाज के कैप्टन सुरक्षित हैं.

रूसी जहाज ने मारी टक्कर

इस हादसे में बाल-बाल बचने वाले अन्य नावों पर सवार लोगों ने स्थानीय प्रशासन को बताया है कि वे समुद्र में केकड़े पकड़ने गए थे. इसी दौरान रूस के विशाल जहाज ने नाव को एक साइड से टक्कर मार दी. इस वजह से जापानी जहाज पलट गया. जापान कोस्ट गार्ड दोनों जहाजों के क्रू सदस्यों से पूछताछ कर रहा है. बताया जा रहा है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय समुद्र पूरी तरह से शांत था. रूसी बॉर्डर गार्ड का कहना है कि यह जहाज अक्सर यहां से गुजरता रहता है, लेकिन कभी इस तरह का हादसा नहीं हुआ. कोहरे की वजह से दिखाई न देना इसकी बड़ी वजह हो सकती है. जापानी शिप में 23 लोग मौजूद थे और सभी सुरक्षित हैं.