देश में लगातार कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं. जिस तरह से कोरोना के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं, उससे लगता है कि कोरोना की दूसरी लहर फर्स्ट वेव से भी बदतर हो सकती है. भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 59 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जो 17 अक्टूबर यानी लगभग 159 दिनों के बाद से एक दिन में सामने आने वाले केस की तुलना में सबसे ज्यादा हैं.
शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 59,118 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 32,987 मामले रिकवर हुए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के चलते 257 लोगों की जान गई है. अब तक देश में कुल मामले बढ़कर 1,18,46,652 हो गए हैं, जिसमें 1,12,64,637 रिकवरी शामिल हैं. देश में एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. अब देश में 4,21,066 एक्टिव मामले हो चुके हैं. कुल मौतों की संख्या भी बढ़कर 1,60,949 हो गई है. देश में अब तक 5,55,04,440 वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं.
महाराष्ट्र में 36 हजार के करीब नए केस
महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण का कहर एक बार फिर से बहुत बढ़ गया है. राज्य में कोरोना के रिकॉर्ड 36 हजार के करीब नए मामले सामने आए, जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 26 लाख के पार हो गई. वहीं कोरोना महामारी से पिछले 24 घंटों में 111 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 35,952 नए मामले सामने आए. साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 लाख 833 हो गई. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 20,444 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए. अब राज्य में महामारी से ठीक होने वाली मरीजों की संख्या बढ़कर 22,83,037 हो गई है.
दिल्ली के कोरोना मामलों में भी उछाल
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का ग्राफ एक बार फिर ऊपर बढ़ रहा है. दिल्ली में 1,515 नए मामले आए. इससे पहले 16 दिसंबर 2020 को एक दिन में 1,547 केस आए थे. संक्रमण दर 1.69 फीसदी हो गई है. 16 दिसंबर को 2.16 फीसदी संक्रमण दर था. वहीं इस वायरस से पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की जान गई है. इससे मौत का आंकड़ा 10,978 हो गया है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5 हजार से ज्यादा है.