कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लखीमपुर खीरी जाएगा और पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इसकी अनुमति देने का आग्रह किया गया. हालांकि सरकार ने इस मांग को खारिज कर दिया. प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा से मिलने के लिए जाना था लेकिन उन्हें रोक दिया गया. एक फेसबुक पोस्ट में, उन्होंने कहा, “मैं हैरान हूं, कैसे प्रियंका को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है. मैंने कल उनसे बात की और प्रियंका ने मुझे बताया कि उन्हें कोई आदेश या नोटिस नहीं दिया गया. उन्हें न्यायिक अधिकारी के सामने पेश नहीं किया गया है और वकील से मिलने की अनुमति नहीं दी गई.’
उधर, लखीमपुर खीरी के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के बाद वहां जाने के दौरान रास्ते में हिरासत में लीं गईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा 40 घंटे बाद भी पुलिस अभिरक्षा में हैं. लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.