पीएम किसान स्कीम के लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो-दो हजार रुपये की नौवीं किस्त ट्रांसफर करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दोपहर 12:30 बजे खुद यह रकम किसानों के अकाउंट में डालेंगे, यह जानकारी प्रधानमंत्री के इवेंट कैलेंडर में दी गयी है। इवेंट कैलेंडर में बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी नौ अगस्त को दोपहर 12:30 बजे पीएम किसान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री लाभार्थी किसानों से बातचीत भी करेंगे। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार सुबह 10 बजे तक 6 करोड़ 82 लाख 67 हजार 554 किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। कौन से किसान इस योजना के लाभार्थी हैं, यह जानने के लिये लाभार्थियों की लिस्ट चेक करना जरूरी है। चूंकि हाल ही में विभिन्न राज्य सरकारों ने ऐसे लाभार्थियों को चिह्नित किया है, जो अपात्र होते हुए भी स्कीम का लाभ ले रहे थे। दरअसल, पीएम किसान की शर्तों के अनुसार कुछ लोग खेती-किसानी करने के बावजूद इस स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इनमें डॉक्टर, इंजीनियर, आर्किटेक्ट जैसे प्रोफेशनल, सांसद, विधायक और ग्रुप डी को छोड़कर बाकी सरकारी कर्मचारी या अधिकारी, 10 हजार से अधिक का पेंशन प्राप्त करने वाले (ग्रुप डी को छोड़कर) पेंशनर्स शामिल हैं। जिन लोगों के नाम इस लिस्ट से हटा दिए गए हैं, उन्हें इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) केंद्र सरकार की नई स्कीम है। इसकी घोषणा बजट 2019 में की गई थी। इस स्कीम को सभी छोटे और कम जमीन वाले किसान परिवारों की मदद के लिए लॉन्च किया गया है। पीएम किसान स्कीम का उद्देश्य खेती और घरेलू जरूरतों को पूरा करने में वित्तीय मदद देना है। उन सभी किसान परिवारों को इस स्कीम का फायदा मिलेगा जिनके पास दो हेक्टेयर तक खेतिहर जमीन है।