राजस्थान के जालौर(jalaur) में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(nitin gadkari), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(rajnath singh) की मौजूदगी में बाड़मेर हाइवे(barmer highway) पर स्पेशल एयरस्ट्रिप(airstrip) की शुरुआत की गई. खास बात ये है कि दोनों मंत्री भी वायुसेना के स्पेशल विमान से इसी एयरस्ट्रिप पर आए थे.
बता दें कि पाकिस्तान(Pakistan) की सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित ये करीब 4 किमी. लंबी एयरस्ट्रिप पर वायुसेना के लड़ाकू विमान लैंड कर सकेंगे. यहां रनवे पर सुखोई(sukhoi) लड़ाकू विमान फ्लाइपास करेगा, साथ ही जगुआर(jaguar) और एयरफोर्स के अन्य विमान भी इस दौरान यहां पर दिखाई देंगे.
#WATCH | C-130J Super Hercules transport aircraft with Defence Minister Rajnath Singh, Road Transport Minister Nitin Gadkari & Air Chief Marshal RKS Bhadauria onboard lands at Emergency Field Landing at the National Highway in Jalore, Rajasthan pic.twitter.com/BmOKmqyC5u
— ANI (@ANI) September 9, 2021
खास बात ये है कि ये एयरस्ट्रिप भारत-पाकिस्तान बॉर्डर(india-pakistan border) के पास ही है, ऐसे में भविष्य में सामरिक रूप से भी इसकी काफी अहमियत होगी. हाइवे पर इस तरह की एयरस्ट्रिप की कई अहम भूमिकाएं होती हैं, यहां पर करीब चार एयरक्राफ्ट को पार्क करने की सुविधा भी होगी.
बता दें कि वायुसेना पिछले कुछ वक्त से लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में नेशनल हाइवे पर इस तरह के एयरस्ट्रिप बनाने पर फोकस कर रहा है. ये पहला नेशनल हाइवे है, जहां पर इस तरह की एयरस्ट्रिप तैयार हुई है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे(agra-lucknow expressway) पर भी सुखोई लैंड कर चुका है.