दिल्ली सरकार के बजट को गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। आज दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश होने वाला था, लेकिन बीते सोमवार को गृह मंत्रालय ने विज्ञापन, पूंजीगत व्यय पर खर्च और आयुष्मान भारत जैसे मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगते हुए इस पर रोक लगा दी थी। इसके बाद केजरीवाल सरकार, केंद्र सरकार पर हमलावर हो गई थी।
आम आदमी पार्टी ने कहा था कि केंद्र की मोदी सरकार जानबूझकर दिल्ली सरकार को परेशान कर रही है। वह दिल्ली में विकास नहीं होने देना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि 75 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ कि बजट बनकर तैयार हो और केंद्र सरकार उस राज्य के बजट को रोक दे। केंद्र सरकार के रवैये को देखकर लगता है कि उन्होंने लोकतंत्र को मजाक बना दिया है।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने आप सरकार से स्पष्टीकरण मांगा है क्योंकि उसके बजट प्रस्ताव में विज्ञापन के लिए ज्यादा आवंटन और बुनियादी ढांचे और अन्य विकास पहलों के लिए अपेक्षाकृत कम राशि आवंटित की गई।