दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए (For MCD Elections) दोपहर ३ बजे तक (Till 3 pm) 35 प्रतिशत (35 Percent) मतदान हुआ (Polling) । सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम 5.30 तक चलेगा । पोलिंग सेंटर पर सुबह से ही मतदान करने वालों की भीड़ दिखना शुरू हो गई थी । बड़ी संख्या में लोग अपने घरों से मतदान करने पहुंच रहे हैं। आज दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है। इसके नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। [re;post]
दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 709 महिला प्रत्याशी हैं। भाजपा और आप ने सभी 250 सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि कांग्रेस के 247 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे रहे हैं। मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है। इनमें 78,93,418 पुरुष, 66,10,879 महिलाएं और 1,061 ट्रांसजेंडर हैं।
हर बार की तरह इस बार भी सबकी नजर भाजपा और आम आदमी पार्टी पर है। भाजपा यहां अपनी साख और सत्ता बचाने में लगी है, तो वहीं आम आदमी पार्टी निगम में अपनी जगह बनाना चाहती है, वहीं कांग्रेस पिछली बार के मुकाबले अपनी सीटें बढ़ाना चाहती है।