देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. सरकार की ओर से सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन मिले. अब तेलंगाना सरकार शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन और दवा को लेकर एक नया प्रयोग करने जा रही है. आज से तेलंगाना में अंदरूनी इलाकों में ड्रोन से दवाएं और कोरोना के टीके पहुंचाने का काम शुरू हुआ है. यह तेलंगाना सरकार की महत्वकांक्षी ‘मेडिसिन फ्रॉम द स्काई’ परियोजना का एक हिस्सा है.
तेलंगाना के मंत्री केटीआर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकाराबाद जिले में इसकी शुरुआत की. उन्होंने रिमोट कंट्रोल से ड्रोन को दवा और वैक्सीन लेकर उड़ाया. आज से ये ड्रोन विजुअल लाइन से ऊपर उड़ान भरेंगे. ये ड्रोन 9 से 10 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. वहीं इस दौरान ड्रोन के जरिए वैक्सीन, मेडिकल सेंपल्स और अन्य स्वास्थ्य संबंधी चीजों की खेप की डिलीवरी की जाएगी. राज्य के मंत्री केटीआर ने कहा कि इससे तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया, जिसने कोविड-19 टीकों की डिलीवरी के लिए बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट (BVLOS) ड्रोन उड़ानों का प्रयोग किया है. इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी.