Breaking News

डाकघर की इस स्कीम में मिलेगा 4 लाख से ज्यादा का ब्याज

जो लोग का निवेश करने में रुचि रखते है या अपना ज्यादा से ज्यादा पैसे का  निवेश करते हैं, वो केवल दो बातों पर ही ध्यान देते हैं। पहली बात की अपने निवेश से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकें और दूसरी अपने पैसे को सुरक्षित रखना। इसी के साथ अगर आप भी एक निवेशक हैं, तो डाकघर की छोटी-छोटी बचत योजनाएं निवेश करने के लिए उत्तम रहेंगी। पैसे को और ज्यादा करने के लिए डाकघर की सभी स्कीमों में से आपको एक बेस्ट स्कीम को चुनना होगा। अपने ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस कई तरह की स्कीम्स से प्रभावित करता है। गारंटीड रिटर्न के लिए ये योजनाएं बहुत लोकप्रिय हैं। इन योजनाओं पर सरकार गारंटी देती है। इसीलिए अगर आप भी निवेश पर तगड़ा ब्याज पाना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (एससीएसएस) आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

ब्याज दर का रेट

हर तीन महीने में डाकघर की सभी छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दर समीक्षा होती है। फिलहाल कुछ तिमाहियों से पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कोई चेंजेस नहीं किये गये हैं। इस समय एससीएसएस पर 7.4 फीसदी वार्षिक ब्याज दर ऑफर की जा रही है। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 5 साल की होती है।

4 लाख से ज्यादा का ब्याज

एससीएसएस में अगर आपने एक साथ 10 लाख रुपये का निवेश किया है, तो 5 साल बाद आपको इसकी कुल राशि 14,28,964 रुपये मिलेगी। ये गणना 7.4 फीसदी की ब्याज दर से की गयी है। इसका मतलब साफ है कि 5 साल में आपको 10 लाख रुपये पर 4 लाख से ज्यादा का ब्याज मिलेगा।

क्या है निवेश की प्रक्रिया

इसमें 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाला व्यक्ति अपना अकाउंट खोल सकता है। अगर किसी व्यक्ति की आयु 55 वर्ष या उससे ज्यादा है, लेकिन 60 वर्ष से कम है और उसने वीआरएस (वॉलेंट्री रिटायरमेंट स्कीम) प्राप्त कर लिया है, तो वह भी एससीएसएस में खाता खुलवाने का हकदार हो सकता है। 1000 रुपये की गुणा में एससीएसएस में आप पैसा जमा कर सकते हैं। इसमें 15 लाख रुपये से ज्यादा राशि जमा नहीं की जा सकती। आप इस स्कीम में एक साथ निवेश कर सकते हैं।

मिलेगी ज्यादा खाता खोलने की सुविधा

इसमें आप पत्नी, पति के साथ ज्वाइंट अकाउंट खोल कर एक से ज्यादा खाते भी खोल सकते हैं, लेकिन सभी में टोटल अधिकतम निवेश सीमा 15 लाख रु से अधिक नहीं हो सकती। 1 लाख रु से कम नकद जमा किए जा सकते हैं, लेकिन अगर आप इससे ज्यादा जमा करने है तो इसके लिए चेक का उपयोग करना होगा। खाता खोलने और बंद करने के समय नॉमिनी बनाने की सुविधा भी है।

ट्रांसफर भी कर सकते है खाता

इसमें एक खाते को दूसरे में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है। इसमें आपको समय से पहले खाता बंद करने की भी सुविधा मिलती है, लेकिन अगर 1 साल बाद खाता बंद करने पर जमा राशि में से 1.5 फीसदी की कटौती होगी, जबकि 2 साल बाद जमा राशि पर में से 1 फीसदी पैसा काटा जाएगा।