Breaking News

टोक्यो ओलंपिक: हॉकी में कांस्य पदक जीतने पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने देश को बधाई दी

सिमरनजीत सिंह (Simranjeet Singh) के दो गोल की बदौलत भारत ने दो बार पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए गुरुवार को ओलंपिक के हॉकी मुकाबले में जर्मनी को 5-4 से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने ओलंपिक में 41 साल बाद कांस्य पदक (Bronze Medal) जीत लिया. भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जमकर तारीफ की और जीत पर बधाई दी.

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, ‘ऐतिहासिक! एक ऐसा दिन जो हर भारतीय की याद में अंकित होगा. कांस्य पदक जीतने के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई. इस उपलब्धि के साथ उन्होंने पूरे देश, खासकर हमारे युवाओं की कल्पना पर कब्जा कर लिया है. भारत को अपनी हॉकी टीम पर गर्व है.’