Breaking News

चेहरे पर लगा लें रसोई में रखी यह एक चीज, छूमंतर हो जाएगी झुर्रियों की समस्‍या

समय के साथ-साथ चेहरे पर भी उम्र बढ़ने के निशान दिखने लगते हैं. हालांकि, यह प्राकृतिक क्रिया है और इसे रोका नहीं जा सकता है, लेकिन कुछ उपाय इन झुर्रियों (Wrinkles) और लकीरों (Fine Lines) को हल्का करने में कारगर साबित होते हैं. इतना ही नहीं, यदि सही समय पर आप अपनी त्वचा का ख्याल रखने लगें तो सालों तक त्वचा जवां और निखरी हुई बनी रहती है. कच्चा दूध (Raw Milk) भी रसोई की ऐसी ही एक चीज है जिसे झुर्रियों को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सेहत ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी कमाल का साबित होता है.