Breaking News

चीन ने तिब्बत इलाके में चलाई अपनी पहली हाई स्पीड ट्रेन, अरुणाचल प्रदेश से बेहद नजदीक

चीन ने तिब्बत इलाके में अपनी पहली हाईस्पीड ट्रेन सैन्य उद्देश्यों के लिए चलाई है। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि चीन सरकार द्वारा नियंत्रित समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने कही है। यह हाईस्पीड ट्रेन तिब्बत की राजधानी ल्हासा को निंग्ची से जोड़ती है, जो भारत के अरुणाचल प्रदेश के नजदीक का कस्बा है। बीती 23 जुलाई को इसी ट्रेन से चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग निंग्ची गए थे, जो उनका अप्रत्याशित दौरा था। यह ट्रेन हाल ही में शुरू हुई है। फिलहाल इसके जरिये पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के कंबाइंड आ‌र्म्स ब्रिगेड के रंगरूट भेजे और बुलाए जा रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि चीन ने सैन्य इस्तेमाल के लिए इतनी ऊंचाई वाले इलाके में रेललाइन विकसित की है। इससे भारतीय सीमा के नजदीक चीनी सेना की पहुंच मजबूत हुई है।

वह वहां थोड़े समय में सैनिकों और भारी हथियारों की तैनाती कर सकती है। 2017 में हुए डोकलाम विवाद के बाद से चीन ने भारत से लगने वाली सीमा के नजदीकी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का विकास शुरू किया था। मई 2020 के बाद इस कार्य को और तेज कर दिया गया। जुलाई के दौरे में चिनफिंग पहले ल्हासा गए थे और उसके बाद ट्रेन से निंग्ची गए थे। यह चीनी राष्ट्रपति का तिब्बत का पहला दौरा था। ल्हासा से निंग्ची का रेल सफर 25 जून को शुरू हुआ है। 435 किलोमीटर लंबे इस रेलमार्ग को रिकार्ड समय में पूरा किया गया है। इस पर 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन चलती है।