भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि चक्रवाती तूफान यास के तीन पूर्वोत्तर राज्यों – असम, मेघालय और सिक्किम को प्रभावित करने की संभावना है, जिसके चलते 26-27 मई को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बारिश की तीव्रता चक्रवात की चाल पर निर्भर करेगी।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक ट्वीट में कहा, “चक्रवात यास के 26-27 मई को (पूर्वोत्तर) क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। माननीय गृहमंत्री अमित शाह ने फोन कर असम, सिक्किम और मेघालय की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “उन्हें सूचित किया गया है कि आपातकालीन सेवाओं पर काम जारी है। यहां के प्रति उनकी निरंतर चिंता को देखते हुए गृहमंत्री का आभारी हूं।”
त्रिपुरा में आईएमडी के निदेशक दिलीप साहा ने कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
साहा ने बताया, “क्षेत्र में कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है। हालांकि, बारिश और हवा की गति तूफान की ताकत और दिशा पर निर्भर करेगी।”