Breaking News

खुलासा: पहले से ही अदालत में बैठा था टिल्लू गैंग का साथी, समय देख कर दिया हमला

रोहिणी कोर्ट शुक्रवार दोपहर को गोलियां चलने से सभी लोग हैरान रह गये हैं। जज के सामने दो हमलावरों ने पेशी के लिए आए गैंगस्टर अलीपुर, दिल्ली निवासी जितेन्द्र उफरस्त्र गोगी(30) की गोलियां मारकर हत्या कर दी। कोर्ट में इसके बाद भगदड़ मच गई। गोगी को पेशी के लिए लाए स्पेशल सेल के कमांडो ने दोनों हमलावरों को वहीं कोर्ट रूम में ही गोली से भून डाला । बताया जा रहा है कि कोर्ट रूप में दोनों तरफ से 30 से 35 गोलियां चलाई गयी थीं। दोनों हमलावर वकील की पोशाक में वहां पहुंचे थे और सुबह ही कोर्ट रूम में जाकर बैठ गए थे। जांच करने पर जो सीसीटीवी फुटेज मिली है उससे इस बात की पुष्टि हुई है। तो वहीं सूत्रों का कहना है कि जितेंद्र के विरोधी टिल्लू गैंग के बदमाश को भी शुक्रवार को उससे पहले कोर्ट में पेश किया था। आशंका जताई जा रही है कि अपने गैंग के बदमाश के साथ ही हमलावर वकील के ड्रेस में कोर्ट रूम में पहुंचे और वहां इंतजार के बाद जितेंद्र की हत्या कर दी।

इस समय में हुई कोर्ट में पेशी

पुलिस का कहना है कि करीब सवा 1 बजे जितेंद्र की कोर्ट में पेशी थी। इससे पूर्व साढ़े 12 बजे टिल्लू को कोर्ट में पेशकोर्ट में शूटआउटकिया गया था। ये आशंका जताई जा रही है कि हमला करने वाले दोनो बदमाश अपने साथी के साथ ही कोर्ट में पहले आ चुके थे।

रोहिणी कोर्ट के वकीलों के बताए अनुसार इस तरह के गैंगस्टर को जब कोर्ट में पेश किया जाता है, तो इससे पहले छोटे मामलों की सुनवाई होती है। उसके बाद गैंगस्टर को पेश किया जाता है।

पुलिस सूत्रों का मानना है कि हमलावर पहले से ही हमला की साजिश कर रहे थे और इसके लिए कोर्ट की रैकी भी की जाएगी। जांच के दौरान पुलिस कोर्ट में जो सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को कब्जे में कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच में लग गयी है।

पुलिस करीब एक हफ्ता के फुटेज की जांच कर रही है। इसी के साथ ही इस बात की भी आशंका है कि हमला करने वाले दोनों बदमाशों के अलावा टिल्लू गैंग के अलावा बदमाश भी कोर्ट में पहुंचे होंगे।