Breaking News

क्रिप्टोकरेंसी की अब तक की सबसे बड़ी चोरी! 60 करोड़ डालर के बाद हैकर्स ने लौटाए 26 करोड़ डालर

क्रिप्टोकरेंसी की सबसे बड़ी 60 करोड़ डालर (करीब 45 अरब रुपये) की चोरी को अंजाम देने वाले हैकर्स ने इसमें से 26 करोड़ डालर यानी 19 अरब रुपये से ज्यादा वापस कर दिए हैं। ब्लाकचेन शोधकर्ताओं ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हैकर्स ने 60 करोड़ डालर की क्रिप्टोकरेंसी पर हाथ साफ किए थे

अलग-अलग ब्लाकचेंस को जोड़ने वाली कंपनी पाली नेटवर्क ने ट्वीट कर बताया था कि कुछ हैकरों ने उसकी सिक्योरिटी में सेंध लगा दी थी। उन्होंने बड़ी मात्रा में क्रिप्टोकरेंसी में हाथ साफ कर दिया था। इस हैकिंग में 60 करोड़ डालर की क्रिप्टोकरेंसी की चोरी की बात कही गई थी, जो क्रिप्टो के इतिहास का सबसे बड़ी चोरी हो सकती है।

हैकर्स ने 26 करोड़ डालर लौटाए

पाली नेटवर्क ने बाद में हैकर्स से चुराई गई क्रिप्टोकरेंसी को वापस करने को कहा और ऐसा नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई करनी की धमकी दी। ब्लाकचेन फोरेंसिंक कंपनी चैनालिसिस ने कहा कि हैकर्स ने विभिन्न सिक्के के रूप में लगभग 26 करोड़ डालर की क्रिप्टोकरेंसी वापस कर दी है। हैकर्स ने कहा- हम क्रिप्टोकेरेंसी की सुरक्षा में खामियों को उजागर करना चाहते थे ब्लाकचेन विश्लेषक फर्म एल्लिप्टिक एंड चैनालिसिस द्वारा साझा किए गए डिजिट संदेश के मुताबिक हैकर्स ने कहा कि उन्होंने मजे के लिए इस चोरी को अंजाम दिया। वे क्रिप्टोकेरेंसी की सुरक्षा में खामियों को उजागर करना चाहते थे, ताकि कोई दूसरा उसमें सेंध नहीं लगाने पाए। हालांकि, इस संदेश की सत्यता की पुष्टि नहीं हो सकी है।