कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) का आज 69वां दिन है. किसान संगठनों ने अब 6 फरवरी को चक्का जाम करने की बात कही है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि 6 फरवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक देश भर में चक्का जाम करेंगे.
दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने तीनों (गाजीपुर, टीकरी और सिंघु) बॉडर्स पर नेट सेवा को 2 फरवरी तक के लिए रोक दिया है. इसके अलावा गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को बहुत ज्यादा कड़ा कर दिया गया है.राकेश टिकैत ने कहा कि कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं. अक्टूबर से पहले आंदोलन खत्म नहीं होगा.