Breaking News

उपराष्ट्रपति चुनावः कैप्टन अमरिंदर को उम्मीदवार बना सकती है NDA

पंजाब में अहम सियासी घटनाक्रम के तहत पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस का भाजपा में विलय होना तय है। इसी संभावना के मद्देनजर एक नई चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है। यह चर्चा है कैप्टन को एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया जाना। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कैप्टन एनडीए के उम्मीदवार होंगे।

अगर कैप्टन को एनडीए का उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाता है तो देश की सियासत एक बार फिर गरमा सकती है। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए ने द्राैपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है और द्राैपदी को पंजाब से शिरोमणि अकाली दल (बादल) का भी समर्थन प्राप्त हो गया है। कैप्टन की बात करें तो वह इलाज के लिए अभी लंदन में हैं। उनकी सर्जरी हुई है। वह इस महीने के दूसरे हफ्ते में पंजाब लौट आएंगे। 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति चुनाव होना है। इसके लिए 5 जुलाई को अधिसूचना जारी होने के बाद 19 जुलाई तक नामांकन भरे जाएं।